सड़क की ऊंचाई के विरोध में लगाया पलायन का बैनर

धरने पर बैठे व्यापारियों से मिले एसडीएम, दिया आश्वासन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/किठौर। ऊंची सड़क बनाने के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारी का आक्रोश रविवार को भी जारी रहा। व्यापारियों ने कहा, जब तक समस्या का हल नहीं निकलेगा धरना नहीं हटेगा। पहले पुरानी सड़क खोदें, इसके बाद नई सड़क बनाएं, नहीं तो दुकान व घरों में बरसात का पानी भर जाएगा। 
बताते चलें कि नगर पंचायत किठौर में परीक्षितगढ़ मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग एक कि0मी0 आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे 14 इंच ऊपर उठाकर बनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने सड़क की ऊंचाई अधिक बताकर निर्माण रुकवा दिया था तथा अपनी दुकानों पर पलायन के बोर्ड चस्पा कर दिए थे। व्यापारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से पहले अधिकारियों ने पुरानी डामर तोड़कर रोड के लेबल में आरसीसी रोड बनाने का वादा किया था, लेकिन अब मनमाने तरीके से पुरानी सड़क तोड़े बिना डेढ़ फीट ऊंची आरसीसी सड़क बनाई जा रही है, जिस कारण दोनों साइडों के मकान काफी नीचे पड़ जाएंगे और बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। अपने प्रतिष्ठान बंदकर धरने पर बैठे व्यापारियों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी किठौर से पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे।

धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम मवाना 

एसडीएम मवाना अखिलेश यादव धरना स्थल पर पहुंचे। व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद सड़क निर्माण का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि एक्सईएन और व्यापारियों को बिठाकर समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि हमारी समस्या का हल जब तक नहीं निकलेगा धरना जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें