बाराबंकी: दलित किसान पर शराब व्यापारी समेत 8 लोगों ने किया जानलेवा हमला

सतरिख, बाराबंकी। खेत की रखवाली करने गए दलित किसान पर जान से मारने की नियत से शराब व्यापारी समेत आठ लोगो ने मिलकर लाठी डंडो से हमला कर दिया,जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।सतरिख पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।सीओ सदर ने जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए है।

सतरिख थाना क्षेत्र के ताहीपुर मज़रे तमसेपुर गांव निवासी दलित किसान अरविन्द कुमार रविवार की शाम अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करने के लिए गया था,और अपनी बाग में बैठा था। बाग की बगल में स्थिति देशी शराब ठेके पर बैठे शराब व्यापारी अनिल कुमार जयसवाल को किसी ने गाली दे दिया।शराब व्यापारी को शक था कि खेत रखवाली कर रहे अरविन्द ने गाली दिया है, शराब व्यापारी अनिल कुमार जयसवाल ने अपने साथी लकी व गुड्डू पांच अन्य लोगो को बुलाकर बाग में पहुचे गए।

जान से मारने की नियत से किसान पर लात घूसो और लाठी डंडो से हमला कर दिया।शोर गुल की आवाज़ सुन कई लोग मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव किया तब जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की शिकायत डायल 112 से लेकर सतरिख पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है।किसान का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया है।कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित का मामला एसपी ऑफिस पंहुचा गया,सीओ सदर हर्षित चौहान ने सतरिख पुलिस को जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन