दरियाबाद/बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में पूरब फाटक पर रोड के बीचो बीच एक गहरा गड्ढा है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वह किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है और कई बार लोग उसमें गिर भी गए है वहीं पर नगर पंचायत की नालियों का गंदा पानी रोड पर इकट्ठा होकर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और राहगीर उसी गंदे पानी में होकर आते जाते रहते हैं बड़ी बात तो यह है उसी रोड से लोगो का आना जाना हैं लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि उस रोड से बारिन बाग नवाबगंज आलियाबाद एनएच 28 तक जोड़ने की मुख्य मार्ग है फिर भी उस गड्ढे को पीडब्ल्यूडी अधिकारी के द्वारा नहीं सही किया जा रहा है।
कुछ दिन पहले ही उस पर बनी थी रोड लेकिन मजबूती के साथ नहीं किया गया था निर्माण या फिर घटिया सामग्री से किया गया था रोड का निर्माण इसलिए जल्द ही पुनः फिर उसी स्थान पर हो गया है गड्ढा लेकिन एक तरफ उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार गड्ढा मुक्त रोड का दावा कर रही है वहीं पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा नगर पंचायत की ज्यादातर रोडे गड्ढा युक्त बनी हुई है फिर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा ।
क्या कहती हैं नगर पंचायत ईओ शालिनी त्रिपाठी
इस मामले में जब दरियाबाद नगर पंचायत की ईओ शालिनी त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह रोड का मामला पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का है और जो नालियों का पानी रोड पर आ रहा है उसे जल्द ही साफ करा दिया जाएगा।