त्रिवेदीगंज बाराबंकी। त्रिवेदीगंज स्टेशन और छंदरौली रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की शाम करीब 8 बजे हरिहर एक्सप्रेस के इंजन में एक अज्ञात जानवर फंस गया। इसके चलते ट्रेन 20 मिनट तक दहिला रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर स्थित दहिला गांव के निकट खड़ी रही। इंजन से जानवर को बाहर निकालने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।देर रात्रि को बरौनी से अंबाला को जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस सुल्तानपुर रेल खंड रूट से रवाना हुई थी। तभी छंदरौली रेलवे स्टेशन और त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन के बीच दहिला गांव के निकट पहुंची तो अचानक अज्ञात जानवर ट्रेन के सामने आ गया। इससे जानवर ट्रेन के इंजन में फंस गया। इसके चलते ट्रेन को रोककर जानवर को इंजन से निकाला। इसके बाद इंजन की जांच के बाद उसे रवाना किया गया।
खबरें और भी हैं...
सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी…
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश