रामसनेहीघाट बाराबंकी। केन्द्र सरकार के आठ वर्ष बीतने पर बनीकोडर विकासखंड मुख्यालय पर जहा प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा गया वही गरीब कल्याण योजना के तहत दर्जनों लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास स्वकृति पत्र दिया गया।
बनीकोडर मुख्यालय पर आयोजित समारोह में खंड विकास अधिकारी रवि शंकर पांडेय, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा व जिला योजना कार्य समिति के सदस्य अवधेश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 20 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र दीया तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को चाभी दी गई। स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को मनरेगा अधिकारों में मेट का नियुक्ति पत्र दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत कई लाभार्थियों को शौचालय बनाने की भी स्वीकृति दी गई।
इससे पूर्व समारोह में मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री का उद्बोधन एलईडी के माध्यम से लोगों को दिखाया व सुनाया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश वर्मा सहित सभी सचिव एनआरएलएम के सूर्य त्रिपाठी मुख्य रूप से मौजूद रहे।