बाराबंकी। कूट रचित दस्तावेज तैयार करके जमीन बैनामा कराने व करने वालों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कई धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली बदोसराय के ग्राम भवानीपुर ददरौली के राजकुमार ने बाराबंकी के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देखकर अपने पूर्वजों के बंटवारे में भूमि संबंधी मामले में हेराफेरी करके बैनामा कराने की मामले में न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है>
पिछले वर्ष जुलाई को उसके गांव के ही राकेश, बहादुर व गिरजा ने मिलकर उसके पूर्वजों की जमीन को कूट रचित दस्तावेज तैयार करके दशहरा बाग बाराबंकी के रहने वाले रमेश व अमन के पक्ष में बैनामा कर दिया और इस बैनामे में कोतवाली बदोसराय के काशीपुरवा के रहने वाली वीरेंद्र को भी मुलजिम बनाया गया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने छल करके धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाली अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।