बाराबंकी : जानलेवा हमले के बाद मामूली धाराओं में दर्ज किया केस

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम गहरेला मे चकरोड पटाई कार्य पर एक लडके पर मनीष, भगौती की पत्नी ने रंजिशन फावडे से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। जिसे थाना मसौली ले जाया गया जंहा पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सी एच सी बडागांव उपचार एंव चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जंहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था थाने पर उचित धाराओं मे मुकदमा न दर्ज किये जानें से क्षुब्ध परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर फावडे से किये गये जानलेवा हमले की धारा बढवाने की गुहार लगायी है।

मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम गहरेला थाना मसौली का है जंहा के पीडित बालक के परिजन जिला अस्पताल मे उपचार कराने के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पंहुच कर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पत्र मे कहा है की पीडित बालक पर फावडे से जान लेवा हमला किया गया है।मसौली थाने की पुलिस ने मारपीट गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है धारदार फावडे से हमले का जिक्र नही किया जब कि फावडे से बांये हाथ मे गहरी चोटें आयीं है।चोटहिल सुधीर के भाई धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र में मांग किया है कि उपरोक्त मुकदमें मे धारा 307 की बढोत्तरी करवा कर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें