बाराबंकी : महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

दरियाबाद बाराबंकी । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद बाराबंकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर इस मामले में अव्वल रहा। मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने टिकैतनगर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व कस्बा इचौली द्वितीय की एएनएम को उनके इस योजना के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए मेंमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

बाराबंकी जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार व कस्बा इचौली द्वितीय की एएनएम रीना साहनी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पूरे जनपद में अव्वल चुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी के एस चौहान ने प्रसंसा करते हुए मोमेंटो प्रसास्ति पत्र के साथ मेंडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ बी के एस चौहान ने बताया इस योजना के तहत जनपद की सभी गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपये तीन किश्तों में दिया जाता है इससे जहां गर्भावस्था के दौरान महिलाओ को पौष्टिक खाद्य पदार्थ खरीदने में सहूलियत हो रही है, वहीं योजना से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से खुद को मजबूत महसूस कर रही हैं। इस योजना के तहत आशा, एएनएम व बीसीपीएम की कुशलता के चलते खून की कमी से जूझ रही महिलाओं को चिन्हित कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकृत कराया जाता है। नियमित टीकाकरण, पौष्टिक आहार जैसी सुविधाएं प्रदान कर जच्चा संग बच्चा के जीवन को संवारा जाता है।

स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ हेमन्त कुमार ने बताया यह योजना पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए है। यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है। इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं जिसका आधार से लिंक होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है।

         

खबरें और भी हैं...