बाराबंकी।मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद के द्वारा जनपद बाराबंकी में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परिसर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वीकृत कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जनपद बाराबंकी में गड्ढा मुक्त सड़क करने के साथ सेतुनिगम, निर्माणनिगम, विकास भवन रोड कार्य, ग्रामीण मार्ग, जहांगीराबाद रोड, विकास खण्ड फतेहपुर, नाबार्ड की सड़के निन्दूरा, राज्य योजना सड़क, देवा चिनहट बेलहरा कुर्सी रोड, लखपेड़ाबाग सहित अन्य सड़को को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करना मुख्यमंत्री की योजनाओं में विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी सड़के गड्ढा मुक्त हो रही है, उनका चिन्हांकन भी कर लिया जाये।
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी जिला प्रशासन तथा ज़न प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करके अपने अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वाचन करे।बैठक के उपरांत मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारियों के साथ मरम्मत की गई विकास भवन मार्ग की गुणवत्ता का स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मार्ग की गुणवत्ता संतुष्ट जनक पायी गयी।बैठक के दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।