बाराबंकी : कांस्टेबल पर लगा युवती के अपहरण का आरोप, केस दर्ज कर भेजा जेल

दरियाबाद बाराबंकी। कोतवाली टिकैतनगर में तैनात एक दीवान होमगार्ड की पुत्री के संग ले फरार हो गया। युवती के पिता ने उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार दीवान सुरेन्द्र मिश्रा टिकैतनगर थाने में पीआरबी पर तैनात है। दीवान की इससे पहले थाना दरियाबाद में तैनाती थी। यही पर टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी होमगार्ड की भी तैनाती थी। एक ही जगह तैनाती के बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बन ग्ए। फिर दीवान का होमगार्ड के घर आना जाना हो गया। घर आने पर उसकी नजर होमगार्ड की पुत्री पर पड़ी। थोडे दिनों में ही दीवान और युवती का प्रेम प्रसंग शुरु हो गया।

लगभग एक वर्ष पहले दरियाबाद से दीवान का तबादला टिकैतनगर थाने पर हो गया। बताया जाता है कि युवती का विवाह घरवालों ने कही तय कर दिया। जिसके बाद सोमवार देर रात दीवान युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। होमगार्ड अपने परिजनों के साथ लगातार तलाश में जुटा रहा मंगलवार देर रात कोटवाधाम के पास दीवान और युवती को उन्होंने पकड़ लिया। युवती के साथ दीवान की परिजनों ने खूब धुनाई की। बुधवार को सुबह दोनों को टिकैतनगर थाने पर पुलिस को सौंप दिया।

युवती के पिता ने थाने पहुंचकर सिपाही के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसमें आरोप लगाया कि सिपाही उसकी बेटी पर गलत नजर रखता था और उसका अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस ने हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मिश्रा को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना