बाराबंकी : खेत में मिला युवक का शव


निंदूरा बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के धधरा गांव के एक खेत में हत्या कर फेंका गया युवक का शव मिला।मृतक की शिनाख्त सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली अंतर्गत फत्तेखेरवा निवासी युवक के रूप में हुई। एएसपी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली अंतर्गत फत्तेखेरावा गांव निवासी जयकरन रावत 27 वर्ष बुधवार शाम घर से अपने छोटे भाई विशाल को लखनऊ छोड़ने के लिए बाइक से बड्डूपुर आया था। भाई को टैक्सी में बैठा दिया लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा।देर रात तक जब युवक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके फोन से संपर्क का प्रयास किया तो फोन बंद मिला ।जिस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। युवक को खोजते -खोजते परिवारजन बड्डूपुर पहुंचे । जहां पर गुरुवार सुबह धधरा गांव के निकट स्थित मेंथा के खेत में युवक की गला काटकर हत्या कर फेंका गया शव मिला।

घटना से कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी मिली।युवक के गर्दन पर किसी धारदार हथियार के निशान थे। एएसपी पूर्णेद्र सिंह,सीओ फतेहपुर योगेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें