बाराबंकी : डीएम ने एक एक की सुनी फारियाद

रामसनेहीघाट बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता वा पुलिस अधिक्षक की उपस्थिति में तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित किया गया इस दौरान विभिन्न विभागों के 144 प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

जिलाधिकारी डा आदर्श सिंह तहसील समाधान दिवस रामसनेहीघाट में ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक,समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।फरियादियों की फरियाद एक एक कर सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अफसरो को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराए और हर अधिकारी अपने कार्यालय में नियमित बैठकर कार्य करे, अगर शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर राजस्व विभाग से संबंधित 54 प्रार्थना पत्र,पुलिस विभाग से संबंधित 15 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 26 प्रार्थना पत्र, शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र अन्य विभागों से संबंधित 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल पांच प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, उप जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार ज्ञानेद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,प्रभागीय वनाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें