बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस, समस्त कोल्ड स्टोरेज के प्रभारी स्वामियों के साथ समीक्षा, सेक्टर के अनुसार नहरों का संचालन नहरों की सिल्ट सफाई, राजकीय नलकूपों की स्थिति, कृषि इनपुट की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की प्रगति, पारदर्शी किसान योजना के अन्तर्गत कृषकों के आनलाइन पंजीकरण की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, केसीसी, फसल बीमा योजना, फसल ऋणमोचन, समस्त भूमि सरंक्षण के कार्यो की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा, बाढ़ से बचाव की तैयारी की समीक्षा, भूमि संरक्षण सम्बन्धी समस्त योजनाओं की समीक्षा, गन्ना विभाग से सम्बन्धित समीक्षा, एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य विभाग के अंतर्गत मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ शत प्रतिशत किसानों को दिया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप को जनपद में नलकूप की वर्तमान स्थिति को पत्रावली के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य से मत्स्य पालन के लिए तालाबों के पट्टे की स्थिति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि तहसील हैदरगढ़ को छोड़कर से सभी तहसीलों में तालाबों का पट्टा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप लक्ष्यों की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।