बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी नदी स्थित रसूलपुर पुल से रविवार सुबह दिलावलपुर गांव निवासिनी एक वृद्धा ने नदी में कूदकर जान दे दी। परिजनों द्वारा खोज करने पर नदी के पानी में उतराता शव देखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला थाना अंसद्रा के दिलावलपुर क्षेत्र के कल्याणी नदी स्थित मवई-सुबेहा संपर्क मार्ग के रसूलपुर पुल का है। जहां से लगभग 4 सौ मीटर दूर एक बाग के समीप स्थानीय निवासी प्रह्लाद कनौजिया नदी के पानी में एक शव उतराता देखा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इनकी मदद से शव को पानी से बाहर निकला। जहां मौजूद मृतका के पुत्र राम समोखन ने शव की पहचान मां सवारा देवी 70 पत्नी स्व. राम लखन यादव के रूप में की। वही स्थानीय लोगो मे चर्चा बना रहा कि परिवारिक कलह के चलते शनिवार देर रात झगड़ा हुआ था। वह सुबह से घर से शौच के लिए निकली थी।
जिससे इस बात को चर्चा बना रहा इस संबंध में दिलावलपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मृत्यु के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी