रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। जे बी एस संस्थान मलिनपुर में मंथन प्रतियोगिता में विजई छात्रों को संस्था के प्रबंधक व विधान परिषद सदस्य द्वारा टेबलेट फॉर स्माटफोन देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह द्वारा अपने पिता स्व.जगन्नाथ बक्स सिंह की स्मृति में विगत दिनों आयोजित मन्थन प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत बुधवार को प्रथम विजेता शिवम वर्मा, श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज पटरंगा को टैबलेट, द्वितीय विजेता गौरव मिश्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज सुमेरगंज को स्मार्ट वॉच एवं तृतीय विजेता अंशिका दुबे, आधुनिक भारतीय इंटर कॉलेज भिटरिया को स्टडी टेबल और स्टडी लैंप पुरस्कार स्वरूप प्रतिभावन विजेताओं को प्रदान किया ।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह प्राचार्या नीरजा सिंह प्रशासक रामकिशोर वर्मा,राघवेन्द्र शर्मा,अविनाश विश्वकर्मा,इन्द्रनाथ,कर्क हंस मिश्रा,अर्चना मिश्रा,आनंद सिंह,आकाश दुबे,सुनील वर्मा व संस्थान के समस्त सम्मानित अध्यापक सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थिति रहें।