बाराबंकी : नाले का साफ ना होना बनेगा मुसीबत का सबब

रामसनेहीघाट बाराबंकी। ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत मल्लुपुर से निकाला नाला साफ न होने से आने वाली बरसात में कई गावो के लिए मुसीबत का सबब बन जायेगा।ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम मल्लूपुर से निकला नाला मवैया,अतरौला, कुवरपुर,धारूपुर, रेहरा, मलाहन टांडा,दलसिंहपूर सहित कई अन्य गावो का बरसात का पानी इसी नाले से से निकलकर गोमती नदी में जाता है।

किंतु बरसात आने वाली है ग्राम पंचायतों द्वारा या अन्य विभाग द्वारा अभी तक नाला की सफाई नही कराई ऐसे में ग्रामीणों के चहेरे पर चिंता जताते हुए बताया की अगर समय रहते नाले की सफाई नही कराई गई तो भारी बरसात में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

उक्त नाला से कई गावो का पानी निकलने का एक मात्र जरिया है गर बरसात के पूर्व नाला की खुदाई सफाई न हुई तो बरसात में किसानों की फसल के साथ ही घरों में पानी की तबाही मचाएगा।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से नाला सफाई कराए जाने की गुहार लगाई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन