![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220525-WA0043-768x1024.jpg)
ज़ैदपुर बाराबंकी। अयोध्या जाने वाले हाईवे पर पलहरी गांव के पास कंटेनर व टवेरा गाड़ी की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गयी जिसमें तवेरा गाड़ी पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गरीब है।बता दें कि इस भयानक सड़क हादसे में तीन पशु भी चपेट में आ गये। जिससे उनकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर थाना सफदरजंग पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।