बाराबंकी : गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कस्बा बदोसराय में शफीक उर्फ नूरी की मारुती वैन में अज्ञात कारणो से लगी आग मारुती के सिलेण्डर फटने से नूरी गारमेंटस की दुकान तक पंहुची आग हजारों रुपये का हुआ नुकसान फायर विग्रेड व थाना कोतवाली बदोसरांय पुलिस की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बुधवार की रात करीब 7:30 बजे नूरी गारमेंटस की दुकान के पास खडी मारुती वैन मे गैस सिलेण्डर से आग लग गयी जिसमें मारुती वैन जलकर स्वाहा हो गई। वैन का सिलेण्डर दगने से नूरी गारमेंटस की दुकान तक आग पंहुच गयी जिसमे नूरी नामक दुकान दार के हजारों रुपये के कपडे जलकर खाक हो गये। थाना कोतवाली बदोसरांय की पुलिस एंव फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें