बाराबंकी : सीएम ड्रीम प्रोजेक्ट में छात्राओं को मुफ़्त टेबलेट वितरित किये गए

त्रिवेदीगंज- बाराबंकी। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मुफ्त टेबलेट व स्मार्टफोन योजना को अमली जामा पहनाने के लिए बैजनाथ बालिका महाविद्यालय अलादादपुर में छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गये। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत ने आयोजित समारोह में एम ए की 71 छात्राओं को टेबलेट दिये।

विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में जुटी हुई है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा था। कोराना के कारण स्कूल-कालेज बंद हो गए थे। युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए इसके लिए सरकार ने आनलाइन कक्षायें शुरू कराई थी।

लेकिन इसमें एक बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था। योगी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ की है। इस मौके पर अखिलेश वर्मा,अंजू वर्मा,बचान रावत,सचिन,श्रीनारायण आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें