बाराबंकी : बदोसराय में भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर घायल

बदोसराय (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र के बदोसराय कस्बे स्थित बाबा महल के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में बाइक सवार पिता और उसका 5 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना से आसपास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Comment