बाराबंकी : खड़े ट्रक में घुसी कार से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोटवासड़क काका ढाबा के पास प्रातःअयोध्या लखनऊ हाइवे पर एक हुंडई कार खड़ी ट्रक में टक्कर से कार सवार जहा एयरबैग की वजह से बच गया वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार हथौन्धा चौकी कोटवा सड़क कस्बा के पास काका ढाबा के नजदीक लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही एक तेज़ रफ्तार हुंडई कार जो दिल्ली से बिहार अवैध अंग्रेजी शराब ले कर जा रहा था तभी चालक सोनल कुमार पुत्र हरि शंकर जिला गाज़ियाबाद कोटवा सड़क के ओवर ब्रिज के पास पहिले से सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से पीछे से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एयरबैग खुल जाने से सोनल को हल्की फुल्की चोट आई इस घटना की सूचना चौकी प्रभारी आलोक सिंह को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने कार में सवार ड्राइवर सोनल को बाहर निकाल कर पूछताछ की गई तो बताया कि वह दिल्ली से 26 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहा था।

पूछताछ में गिरफ्तार सोनम ने बताया कि यह शराब दिल्ली से लेकर बिहार मैं बिक्री करता है । इस संबंध में कोतवाली में तैनात वरिष्ठ एस आई अखिलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कार सवार ड्राइवर ने पूछताछ में शराब का अवैध व्यवसाय वह दिल्ली से बिहार जा रहा था जिसमें 442 अंग्रेजी शराब जिसमे पव्वा आधा बोतल के साथ ही रुपये 10000 नगद एवं एक फोन बरामद कर मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें