दरियाबाद-बाराबंकी। विकास खंड दरियाबाद के सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान कार्ड सहित पंचायत के कार्यों के दायित्व पंचायत सहायकों को बताए गए। विकास खंड सभागार में ग्राम पंचायत सहायकों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बीडीओ राजेश तिवारी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित दुबे ने पंचायत सहायकों से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीडीओ राजेश तिवारी ने कहा ग्राम पंचायतें स्थानीय स्वशासन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। इनको सशक्त करने व क्षमता विकास का कार्य निरंतर पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसकी प्रमुख कड़ी पंचायत सहायक ही होंगे।
सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत सहायकों को महात्मा गांधी की संकल्पनाओं के आधार पर कार्य करना है। इसे मूर्तरूप तभी दिया जा सकता है जब सभी विभागों की जानकारी ग्रामीणों को मिले। पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने व ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं सहज व त्वरित गति से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बीडीओ ने पंचायत सहायको को बताया आय जाति, जन्म मृत्यु, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामसभा की बैठक, कोरम, पंचायत समितियां, स्वच्छ भारत मिशन, ई-ग्राम स्वराज आदि कार्य ग्राम पंचायत कार्यालय से होंगे।
चिकित्सा अधीक्षक डा अमित दुबे ने कहा सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इस काम में तेजी लाने की आवश्यकता है, जिसमे हमारी आशा वर्कर्स आपका सहयोग करेगी वही कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भी सहयोग की बात कही गई। इस मौके साक्षी सिंह, पूजा सिंह, शैलेश मिश्रा, ऋषि यादव, सुभी मिश्रा सहित पंचायत सहायक मौजूद रहे।