रामसनेहीघाट बाराबंकी। भिटरिया से हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित भीखरपुर गांव के समीप नाले पर बनी अंग्रेज के जमाने की पुलिया पुरानी होने के बाद भी उस पुलिया का निर्माण आज तक नहीं हो सका उस पुलिया पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है एक तरफ के वाहन खड़े रहते हैं दूसरी तरफ से वाहन जब निकल जाते हैं तब अन्य वाहन का आवागमन होता है सकरी पुलिया होने के कारण अगल बगल से दो वाहन नहीं गुज़र सकते जबकि इस मार्ग से कानपुर बांदा महोबा आदि बाईपास होने के कारण सैकड़ों ट्रक बड़े ट्रकों का आवागमन प्रतिदिन होता है इसी मार्ग से मोरंग गिट्टी बालू अन्य मालवाहक ट्रक गुजरते हैं किंतु पुलिया के पास अक्सर जाम की समस्या के चलते सड़क पर चलने वाले वाहनों के अतिरिक्त आसपास के रहने वालों को मोटरसाइकिल राजगीर छोटी गाड़ियों का आवागमन भी रुक जाता है।
खबरें और भी हैं...
जानिए क्यों 1400 सालों से चीनियों की पहली पसंद रहा प्रयागराज
उत्तरप्रदेश, देश
15वें वित्त आयोग ने दिए यूपी को 1599 करोड़ व आंध्र को 446 करोड़ रुपये
उत्तरप्रदेश, देश, बड़ी खबर
मुरादाबाद में 39 साल से बंद जैन मंदिर की खोज: मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा जैन समाज
उत्तरप्रदेश, मुरादाबाद