बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया जहां लोहे का एक गेट गिरने से नीचे दबकर चार साल के मासूम की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की उम्र 4 साल है जिसकी लोहे के गेट सिर पर गिरने से मौके पर मौत हो गई । यह पूरी घटना स्कूल की है यह स्कूल कुर्सी थाना क्षेत्र के बेहड़पुरवा गांव में शिवराम एजुकेशनल एकेडमी के नाम से एक स्कूल संचालित होता है।
स्कूल में एक बड़े गेट के अंदर छोटा लोहे का गेट लगा है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम गांव के ही रितिक सिंह का चार वर्षीय पुत्र रियान सिंह गेट के पास खेल रहा था। इस दौरान छोटा वाला गेट उसके ऊपर गिर पड़ा
गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। सुबह बेटे की मौत की खबर आते ही कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।