बाराबंकी। नगर पालिका क्षेत्र के मझले पुर स्थित बुधवार को एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का लोकार्पण जनपद ke सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उप जिलाधिकारी सुमित यादव एवं अधिशासी अधिकारी पवन कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
ऐतिहासिक घंटाघर वा धनोखर तालाब का भी हुआ निरीक्षण
इस सेंटर में विशेष मशीनों द्वारा शहर के कूड़े कचरे को रीसाइकिल कर प्लास्टिक, रबड़, पॉलीथिन, लोहा, कांच और कागज को अलग अलग कर महीन दानों के आकार का बनाकर पैकिंग कर के विक्रय किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद ने पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा यह प्लांट लगने से जहां पालिका की आय बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ प्लास्टिक के कूड़े से प्रदूषण फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा।
यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा इस सेंटर से कूड़े की छटाई होकर कच्चा माल तैयार किया जाएगा और फिर इसे फैक्ट्रियों में बेचा जाएगा। लोकार्पण से पूर्व सांसद व अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया, दूसरी ओर नगर के ऐतिहासिक घंटाघर का जन सहयोग से हो रहे सौंदर्यीकरण के निर्माण का निरीक्षण सांसद व चेयरमैन की उपस्थिति में किया गया। यहां राजीव गुप्ता (बब्बी) ने आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। घंटाघर के सौंदर्यीकरण हेतु लाइटिंग के कार्य कराए जाने के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, वही धनोखर तालाब के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया।
सांसद ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु बीस लाख रूपए सांसद निधि से देने की घोषणा की। रंजीत बहादुर ने बताया तालाब के अंदर एक हिस्से में गुफा का कार्य चल रहा है। इस गुफा में भगवान श्रीकृष्ण शेषनाग के फन पर खड़े होते हुए दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर राजीव गुप्ता(बब्बी), अनन्त कुमार रस्तोगी ,संजय जैन, देवेंद्र प्रताप सिंह “ज्ञानू,” पंकज मिश्रा, शील प्रकाश शुक्ला (बाबुल), रोहिताश्व दीक्षित, प्रेमचंद प्रेम, राम प्रकाश श्रीवास्तव, बबलू कनौजिया, रोहित सिंह, कमलेश चौबे, सहायक अभियंता जियालाल, विपिन शुक्ला, कुलदीप, आर पी सहित तमाम सभासद अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।