बाराबंकी : बिना इजाज़त काटे जा रहे नीम और सागौन के पेड़

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। क्षेत्र की ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत मलिनपुर कृषि फार्म के किनारे लगे नीम के पेड़ को यहां के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार मिश्र ए एफ एस द्वारा बिना अधिकारियों की सूचना तथा बगैर परमिट के नीम का पेड़ नीचे से कटवा दिया यही नहीं कई अन्य पेड़ों के टहनियों को तथा सागौन के पेड़ काटे गए हैं जब इस संबंध में मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है खेत में जुताई के समय ट्रैक्टर में टहनियां लगती हैं इसलिए काटा गया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वन विभाग से परमिट लिया गया है तो उनका कहना था परमिट नहीं लिया गया है सूचना दी गई जबकि वन विभाग के प्रभारी रेंज अधिकारी मोहित श्रीवास्तव से जानकारी की गई उन्होंने कहा इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है अगर नीम का पेड़ काटा गया है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जिला कृषि अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हए 3 सदस्य टीम गठित कर जांच कराए जाने की बात कही है।

एक आम नागरिक अपने निजी कार्य के लिए पेड़ काटने के लिए उसे परमिट वन विभाग से लेनी पड़ती है जबकि कृषि सरकारी विभाग में बगैर परमिट के नीम का पेड़ काटा गया इस पर विभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यह समय के गर्भ में है, मलिनपुर कृषि फार्म में एक बोर्ड भी नही है जो लगा हुआ है वह मात्र शोपीस का लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें