बाराबंकी : हिस्ट्रीशीटर पति से तंग आ चुकी थी पिंकी

अपनी बेटी के दो युवा मित्रों के सहयोग से पिंकी ने कर डाली हिस्ट्रीशीटर पति की पेपर कटर से गला रेत का हत्या

बाराबंकी। घर के मुख्य सदस्य की प्रताड़ना से तंग आकर माँ और बेटी ने रची थी हत्या की साजिश। बीते मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर जगतपाल की प्रताड़ना से तंग आकर उसी की पत्नी पिंकी ने हत्या करवा दी। मामला राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।यहां का निवासी मृतक जगतपाल हिस्ट्रीशीटर था।और आएदिन अपनी पत्नी और बेटी को तंग किया करता था।

मामले का खुलासा बाराबंकी की ज़ैदपुर और सर्विलांस टीम ने किया है।चूंकि लाश बाराबंकी में मिली थी तो मामला भी बाराबंकी के ज़ैदपुर में दर्ज किया गया था।बता दें कि बीती 19 अप्रैल को जनपद बाराबंकी के थाना ज़ैदपुर के पाटमऊ में सड़क के किनारे धंसी सफेद सफारी में लखनऊ निवासी जगतपाल की लाश मिली थी।डिजिटल और मैनुअल इंटेलिजेंस, डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम के माध्यम से सर्विलांस सेल ने खुलासा किया है।

मृतक जगतपाल की पत्नी और बेटी ने रची थी हत्या की साजिश

पुलिस ने दो युवक शिवम और कुणाल व जगतपाल कि पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़े गए तीनों लोगों के पास से मोबाइल आला कत्ल पेपर कटर पेचकस गम्मा सोफा कवर तकिया का कवर बरामद किया गया।पूछताछ में लोगों ने बताया कि मृतक जगतपाल हिस्ट्रीशीटर था और पत्नी और बेटी को प्रताड़ित करता था।जिससे तंग आकर पत्नी और बेटी ने मारने की योजना बनाई।

योजना को अंजाम देने के लिए जगतपाल की पुत्री के दो मित्रों कुणाल और शिवम ने 19 अप्रैल की रात पहले से नशे में धुत जगतपाल की उसी के लखनऊ आवास पर निर्मम हत्या कर दी।जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने बाराबंकी आये थे। लेकिन गाड़ी मिट्टी में धंस गई और दोनों हत्यारे मौके से भाग निकले थे।

खबरें और भी हैं...