सिद्धौर-बाराबंकी। 12 सूत्री मांगों को लेकर सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के सभी प्रधानों ने सिद्धेश्वर वार्ड स्थित रामलीला मैदान में एकत्र होकर नारेबाजी की तदोपरांत थाली बजाते हुए पैदल मार्च का सरकार का विरोध जताया है उनकी मांग है कि पंचायत राज अधिनियम के 73 वें संशोधन की योजनाओं लागू हो इसको लेकर बीडीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है सोमवार को सिद्धौर क्षेत्र के स्थित सिद्धेश्वर वार्ड स्थित श्रीरामलीला मैदान में पंचायत के सभी प्रधान धीरे-धीरे एकत्रित हो गए प्रधानों ने रणनीति बनाते हुए 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन तैयार किया जिसमें कहा गया है कि मनरेगा योजना में एनएमएमएस के माध्यम से कार्यस्थल पर दिन में दो बार लगने वाली हाजिरी को में नेटवर्क समस्या मास्टर रोल शून्य होने से अन्य विकल्प तलाशा जाए।
73वें संविधान संशोधन में पारित पंचायती राज एक्ट के 29 बिंदुओं को सरकार लागू करें सरकार मिड डे मील में प्रत्येक बच्चे को दी जाने वाली धनराशि में बढ़ोतरी हो इसकी प्रबंधन समिति में प्रधान को पुनः अध्यक्ष बनाया जाए। मनरेगा योजना में कार्यक्रम मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रूपये करने साथ पक्का व कच्चा कार्यों रेशियों आधा-आधा हो प्रधान संघ के अध्यक्ष सत्यनाम गुड्डू भैया ने बताया प्रधानों का शोषण हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समय से भुगतान ना होने पर होगा प्रदर्शन प्रधान प्रतिनिधि कौशल सिंह ने बताया मनरेगा योजना व विकास कार्यों का समय से भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इसी क्रम में विद्यालयों के कायाकल्प, समथिंग संचालक केयरटेकर पंचायत सहायक के मानदेय के अलग से बजट का प्रावधान हो।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं रोजगार सेवक पंचायत सहायक समेत अन्य संविदा कर्मियों को दूसरी पंचायत में अटैच किया जाए, तालाबों का पट्टा प्रधान के प्रस्ताव से हो, प्रधानों सुरक्षा की व्यवस्था के लिए अविलंब शस्त्र लाइसेंस देने साथ में प्रधानों को एमपी व एमएलए की तरह मानदेय के साथ-साथ पेंशन देने की व्यवस्था की आदि मांगे शामिल हैं। इसको लेकर प्रधान जैदपुर देवीगंज मार्ग से थाली बजाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ब्लाक परिसर पहुंचे।
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बीडीओ यशोवर्धन सिंह को सौंपा है। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम सिंह गुड्डू भैया कौशलेंद्र सिंह संजय वर्मा संतोष चौरसिया कमल सिंह पटेल सरोज कुमार मयाराम रामराज मो नाईम राजकुमार गणेश रंजीत मिश्र मोहम्मद हकीम चंद्रशेखर अनिल जयसवाल।राहुल कुमार गुरुप्रसाद शोभाराम सर्वेश कुमार विपिन कुमार राम धीरज अवध राम कमलेश अरविंद कुमार सरोजनी देवी, महेंद्र कुमार शुभकरण रामसागर आदि मौजूद थे।