बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एंव प्रिया सिंह उपजिलाधिकारी के संयोजन में सम्पंन हुआ जिसमें कुल 210 प्रार्थना पत्र आये 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।दिवस में ग्राम डूंडी में रामेश्वर के खेत से बाबापुरवा स्थित कवीर मठ तक चक मार्ग की पटाई करवाने तथा शोभादेवी पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी खोर एत्मादपुर अंत्योदय राशन कार्ड कार्ड काटकर चांदनी पत्नी पंकज को बना दिया गया है जिसे निरस्त कर शोभादेवी ने कार्ड जारी कराने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सिरौलीगौसपुर को फटकार लगाते हुए जांच कर कार्ड जारी करने की बात कही है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अंत्योदय राशन कार्ड कार्ड सहित कई मामलों पर डीएम हुए सख़्त
दिवस मे सबसे अधिक राजस्व के 81,पूर्ति विभाग 43, विकास विभाग 42 जिसमें अधिकांश आवास से सम्बंधित थे। विद्युत विभाग के 4, कृर्षि विभाग 3, परियोजना विभाग 3,शस्त्र विभाग 1,विकलांग विभाग 1,वन विभाग 2,बाल विकास 1,लघु सिंचाई 1,पुलिस विभाग 26सहित कुल 210शिकायतें आंयी 15 राजस्व एंव 2 विद्युत विभाग की शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।
दिवस मे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सिंह पुलिस उपाधीक्षक रामनगर बीनू सिंह डी एफ ओ अधिशासी अभियन्ता विद्युत रामनगर एस डी ओ रामगोपाल प्रभारी निरीक्षक अमर चौरसिया कालिका प्रसाद तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार बी डी ओ पूरेडलई ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्र भूषण तिवारी सिरौलीगौसपुर नायब तहसीलदार संजय कुमार अर्चना वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दिवस में आयी हुयी शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।