पुरेडलई बाराबंकी। ब्लॉक पुरेडलई अंतर्गत कस्बा टिकैतनगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही।एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रिया सिंह,ई.ओ नगर पंचायत टिकैतनगर कीर्ति सिंह व कोतवाली पुलिस की उपस्थित में दुकानों के ऊपर रखे गये तीन शेडो को हटवाया गया।
एस डी एम सिरौलीगौसपुर द्वारा कस्बा टिकैतनगर में रास्ते तथा नालियों पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले दुकानदारों को आगाह किया गया। कि वे स्वयं रास्ते व नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटवाए अन्यथा प्रशाशन द्वारा अवैध किये गए अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की जाएगी।
एस डी एम ने नगर पंचायत टिकैतनगर के अधिकारियों को एक दिवस के अंदर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कराने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समय नगर पंचायत टिकैतनगर के कर्मचारी, प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर अजय त्रिपाठी व भारी पुलिस बल की उपस्थिति रही।