बाराबंकी: चेयरमैन शबाना बेगम के पति व देवर पर चोरी का मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। बाराबंकी की चर्चित नगर पंचायतो में शामिल बेलहरा नगर पंचायत की चेयरमैन शबाना बेगम के पति इबाद खां व देवर जुबरान के ख़िलाफ़ थाना मोहम्मदपुर खाला में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सागौन के क़ीमती पेड़ चोरी के मामले में अदालत के आदेश के बाद यह कार्यवाही की गई है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों में खलबली मच गई है। बेलहरा नगर पंचायत के मोहल्ला पट्टी निवासी कफील हसन खां पुत्र अमीर हसन खां ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2025 को उनकी बाग गाटा संख्या 491 स्थित ग्राम भटुवामऊ परगना व तहसील फतेहपुर की मेड पर लगे सागौन के क़ीमती पेड़ो को चेयरमैन शबाना बेगम के पति इबाद खां, देवर जुबरान खां पुत्रगण सईद खां निवासीगण पट्टी बेलहरा जोकि काफी दबंग, सरहंग तथा आपराधिक किस्म के व्यक्ति है, तीन अज्ञात लोगों के साथ चोरी छिपे काटकर लकड़ी अपने घर उठा ले गये।

आरोप है कि पेड़ काटने का विरोध करने पर उक्त विपक्षी मां बहन की गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित कफील हसन खां ने बताया कि उन्होंने मोहम्मदपुर खाला थाने में इसकी सूचना दिया किन्तु उक्त विपक्षीजनो के रसूख और पहुंच के चलते कोई कार्यवाही नही हुई। थाने द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षीजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

विवश होकर पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष मुकदमा दर्ज किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के परिशीलन के बाद अदालत ने मोहम्मदपुर खाला पुलिस को विपक्षियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। अदालत के आदेश पर मोहम्मदपुर खाला थाने में विपक्षी इबाद खां, जुबरान समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार