सिद्धौर/ बाराबंकी। ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत मदारपुर रोशन खां में बिना कार्य कराए पैसा निकालने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था जिस पर खंण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर ने जांच कराने का आश्वासन भी दिया लेकिन कार्यकर्ताओं कि ना मानने पर तीन अधिकारियों की टीम गठित कर कराई गई जो भी आरोप लगाए जा रहे थे वह सब निराधार पाए गए।
भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष देशराज वर्मा निवासी दुल्हीपुर मजरे मदारपुर रोशन खा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था और उनका आरोप था कि उनके गांव में बिना विकास कार्य कराए पैसा निकाल लिया गया है।
जिसमें हैं डपंप मरम्मत रिबोर इंटरलॉकिंग नाली तथा गांव में बिना स्ट्रीट लगाई लगाए पैसा निकाल लिया गया जिस पर खंण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह ने 3 दिन में जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन ना मानने पर गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी उमेश चंद्र पटेल सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सूरज सिंह सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव शैलेंद्र कुमार की टीम गठित कर गांव जांच करने के लिए भेजी गई।
टीम ने मदार पुर रोशन जमा खा के दुल्हीपुर शाहपुर मोहिद्दीन पुर गांव में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जितनी स्ट्रीट लाइट का पैसा निकला गया वह विद्युत पोलों में लगी मिली ग्रामीणों से भी बातचीत पर ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान ग्राम प्रधान निर्मल वर्मा के सामने प्रधान पद के चुनाव में देशराज भी चुनाव मैदान में थे।
जांच के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के देशराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे एक इंडिया मार्क हैंण्ड पाईप पुराने स्थान से उखाड़ कर अलग लगाया गया था जिस पर टिप्पणी भी हुई मौके पर सभी कार्य पूर्ण मिले इसके अलावा फाइलों की जांच भी कराई गई जिसमें भी सारे विकास कार्यों का मिलान कराया गया उसके बाद जांच टीम सक्रिय दिखी जांच टीम ने बताया कि यह रिपोर्ट खंण्ड विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी वहीं पर इस संबंध में खंण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह का कहना है किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष ने अपने गांव में विकास कार्यों को लेकर जो भी आरोप लगाया था उसके लिए 3 सदस्य टीम गठित की गई है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यदि कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।