बाराबंकी: ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की हुई मौत

बाराबंकी। जनपद में दो मासूम बच्चे खेल के दौरान ट्रेन की पटरी पर पहुंच गए। इस दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा लखनऊ का रहने वाला था जो रिश्तेदारी में सतरिख के संदौली आया था। जबकि दूसरा बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दोनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।मृतक दोनों बच्चों में से एक गोमतीनगर थाना क्षेत्र के निवासी रंजीत कुमार का पुत्र हरिकेश दस वर्ष है।

हरिकेश संदौली गांव में अपने नाना बुधराम के यहां अपनी मां सुमन के साथ भैया दूज के मौके पर आया था। तब से वह यहीं था। दोनों सुबह आठ बजे घर से निकले थे।वहीं दूसरा बच्चा मुन्ना यादव का है घटना के बाद संदौली गांव में मातम का माहौल है। मुन्ना यादव की पत्नी राधा मेहनत मजदूरी करके पुत्र व दो पुत्रियों का भरण पोषण करती थी। इकलौते बेटे आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक बच्चे का पिता पहले से जेल में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन