त्रिवेदीगंज बाराबंकी। नगर पंचायत हैदरगढ़ में शुक्रवार को अग्निपथ योजना लागू किए जाने के विरोध में सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आये और नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से वार्तालाप कर ज्ञापन सौंपा जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे और रेलवे लाइन बाधित करने का प्रयास किया वही जैसे ही प्रदर्शन की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो आनन फानन कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लोेगों को तितर वितर कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था हम सभी फौज में भर्ती होने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है और सरकार हम युवाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए महज 04 वर्ष की नौकरी का ही मौका दे रही है ऐसे नौकरी से अच्छा हम सभी बेरोजागारों को मौत की सजा सुना दे तो ही अच्छा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि सरकार सब कुछ बेच रही है लेदेकर फौज ही बचा था उस पर भी हमारे देश के प्रधानमंत्री की काली नजर पड़ गई। युवाओं का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया फैसला गलत है और उसे तत्काल वापस लेना चाहिएं नही तो हम सभी बेरोजगार आने वाले समय में इससे भी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे। बताते चले की सुबह लगभग 10 बजे सभी प्रदर्शनकारी कोतवाली हैदरगढ़ में एक एक कर आने लगे जब तक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुछ समझ पाते की सैकड़ों लोगों की भीड जुट गई और नारे बाजी करने लगे। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग पैदल नगर का भ्रमण करते हुए तहसील पहुच गये जहां उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बात रखी।
पुलिस कर्मियों ने समझा की मामला अब शांत हो गया लेकिन ज्ञापन देने के बाद सभी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन की तरफ कूच करने लगे जैसे इस बात की भनक सीओं बीनू सिंह को हुई वह आस पास के कई थानों सूचना दे दी। उधर प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे और जैसे ही पटरियों पर बैठने का प्रयास किया वैसे वहां मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों हल्का बल प्रयोग कर सभी खदेड़ दिया।