
बरेली। रेलवे प्रशासन इज्जतनगर मंडल ने माँ पूर्णागिरि मेला एवं ग्रीष्म ऋतु में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टनकपुर-मथुरा छावनी विशेष ट्रेन में 12 अतिरिक्त कोच लगाए हैं। 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 एसएलआर समेत 12 कोच लगाकर 27 से 26 जून तक संचालन किया जायेगा।
आपको बता दें कि इसके अलावा टनकपुर-बरेली जंक्शन की टनकपुर विशेष गाड़ी की रेक संरचना में संशोधन करते हुए अब 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 एसएलआर सहित 12 कोच लगाकर 29 मार्च से 28 जून 2023 तक संचालन किया जायेगा।