बरेली : ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद में चली गोली, गोली लगने से एक युवक हुआ घायल

भास्कर ब्यूरो
बहेड़ी-बरेली। ज़मीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराने के बाद तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम शकरस निवासी मो0 आरिफ का कहना है कि उसका आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बीती सोमवार की सुबह ज़ब वह सोकर उठा तो विपक्षी उसे गन्दी गन्दी गलियां देने लगे। ज़ब उसने गलियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने कहा कि आज इसका काम तमाम कर देते हैं।

इसके बाद एक युवक ने अवैध असलहे से उस पर फायर कर दिया। फायर उसके हाथ पर जाकर लगा जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग आ गए जिसपर विपक्षी वहां से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक इमदाद हुसैन पुत्र गम्मन, इमरान व ज़ीशान पुत्र इमदाद निवासी ग्राम शकरस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन