
बरेली। बहेड़ी में महिला ने भागवत कथा के नाम पर चंदा न दिया तो चंदा मांगने वाले चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की। डंडे मारकर सिर फोड़ दिया और बाल पकड़कर घसीटा। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बहेड़ी के ग्राम चुरैली निवासी सोमवती ने बताया कि 22 मई दोपहर करीब दो बजे उनके गांव के शिवम, विक्की, कमल और रवि उनके घर पर आए। गेट का कुंडा खटखटाया। वह बाहर निकलकर आई तो चारों मंदिर पर भागवत कथा कराने के नाम पर चंदा मांगने लगे।
महिला ने कहा कि उनके घर पर कोई नहीं है। वह अभी चंदा नहीं दे पाएगी। इस पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज लगे। महिला ने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने बाल पकड़कर महिला को जमीन पर गिराकर घसीटा। मारपीट की। इस दौरान शिवम ने महिला के सिर पर डंडे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला का सिर और माथा फट गया। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई। आरोपी मौका देख फरार हो गए। कैंट पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।