बरेली : मामूली सी विवाद में गर्भवती के पेट में मारी लात, चार के खिलाफ दर्ज FIR

बरेली। बारादरी के सेमीखेड़ा में दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के चार लोगों ने गर्भवती के पेट में लाते मारी। जिस कारण गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। बारादरी पुलिस ने जानलेवा हमले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दो लोगों पर लोहे की रॉड और चाकू से किया हमला

बारादरी के सेमीखेड़ा निवासी सना ने बताया कि नौ मई की शाम चार बजे उनके दरवाजे के आगे मोहल्ले का शाहिद अली अपनी बाइक खड़ा कर रहा था। उनके भाई फईम ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। उसने अपने साथी अन्जर अली, मो कैफ और शीबू के साथ फईम के साथ मारपीट की। इस दौरान मोहसिन और उसकी पत्नी रूखसार बीच बचाव कराने पहुंची। शीबू ने मोहसिन के सिर में चाकू मार दिया। बचाने पहुंची रूखसार के पेट में आरोपियों ने लाते मारी। जिस कारण पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। सना के भाई फईम व मोहसिन पर लोहे की रॉड व चाकू से जानलेवा हमला किया गया।

महिला की हालत बनी हुई है नाजुक

मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया।आनन फानन में महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके मृत बच्चे को बाहर निकाला। महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन