दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। घर से तड़के चार बजे निकलने युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी मिली। सिर पर चोट का निशान मिला। मृतक के परिजनों ने सिर पर वार करने के बाद वाहन से रौंदकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आंवला निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका भाई देवेन्द्र सिंह यादव (32) ठेकेदारी करता था। बुधवार सुबह तड़के चार बजे वह किसी काम से बाहर गया था। एक घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना ग्रामीणों से मिली। वह परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा देवेंद्र का सिर फटा हुआ था।
आंवला का मामला, सड़क किनारे खड़ी मिली बाइक
बाइक सड़क किनारे खड़ी थी और मोबाइल देवेंद्र की जेब में ही था। उन्होंने फौरन जानकारी देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। राजकुमार ने आरोप लगाया कि पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने पहले देवेंद्र के सिर पर किसी वजनदार चीज से वार किया। इसके बाद वाहन से कुचला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का नाम बवीता है और उसका एक बेटा और एक बेटी है। आंवला इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तहरीर नहीं मिली है।
जेब में मिला मोबाइल, शक किसी पर नहीं
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। हत्यारोपी मौत के घाट उतारने के बाद मौके से फरार हो गए। देवेंद्र जो भी सामान घर से लेकर निकला था वह सब उसके पास मिला। हत्यारोपी ने उसका कोई सामान नहीं छुआ। वह सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने घात में बैठे थे।