बरेली। कैंट में एक युवक दूसरे के मकान की छत पर चला गया। छत के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कैंट के ठिरिया निजावत खां निवासी कासिव (20) पुत्र स्व नासिर बेल्डिंग का काम करता था। कैंट पुलिस के मुताबिक बुधवार को इमरान ने मोबाइल से सूचना दी कि वार्ड नंबर आठ में गुड्डू पुत्र छोटे के मकान की छत के ऊपर निकल रहे बिजली के 11 हजार के तार की चपेट में आने से काशिव की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल में सामने आया है काशिव नशे का आदी था। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने आशंका जताई कि नशे की लत में वह गुड्डू के मकान से फोल्डिंग चारपाई चोरी करने के लिए गया था। भागने के प्रयास में वह अचानक एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आंवला में सामुदायिक शौचालय में फैला करंट, अधेड़ की मौत
आंवला निवासी शिशुपाल (45) घर के पास बने सामुदायिक शौचालय में मंगलवार शाम को गए थे। इस दौरान अचानक करंट फैल गया और शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी का नाम शकुंतला है। उनकी पांच बेटी है जिसमे एक की शादी हो चुकी है।