बरेली : घर में चल रही थी तेजाब की फैक्ट्री, दुर्गंध से पांच की हालत खराब

बरेली। शीशगढ़ के मोहल्ला साहूकारा में अवैध तरीके से तेजाब बनाने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने ही घर में अवैध तरीके से केमिकल से तेजाब बना रहा था कि अचानक पड़ोस के एक युवक समेत चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गया। सभी लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शीशगढ़ इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में बबलू श्रीवास्तव नाम का युवक काफी समय से अपने घर में ही अवैध तरीके से तेजाब बनाता था। तेजाब बनाकर वह शीशे की बोतलों में लोगों को सप्लाई करता था।

तेजाब बनाने वाले केमिकल की दुर्गंध से स्थानीय निवासी काफी समय से परेशान थे। मंगलवार देर रात आरोपी तेजाब बना रहा था कि केमिकल की दुर्गंध से किशोर कुमार समेत चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। यह देख आरोपी मौके से घर में ताला डालकर फरार हो गया। हालत बिगड़ने पर सभी लोगों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जब आरोपी के खिलाफ लोग थाने में शिकायत करने थाने पहुंचे। कई लोगों ने एक ही तहरीर पर हस्ताक्षर करके आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शीशगढ़ इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन