बरेली : सीएम निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड पर शुरू हुई कार्रवाई

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने तीन दिन में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को टैक्सी, बस स्टैंड चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने, अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऑटो रिक्शा, टेंपो, टैक्सी के अवैध संचालन पर 25 परमिट निरस्त किए गए हैं।

टैक्सी स्टैंड के नाम पर वसूली करने वाले माफियाओं की अब खैर नहीं

इसके अलावा 10 ऑटो रिक्शा, टेंपो टैक्सी के परमिट, ट्रांसफर के मामलों में परमिट ट्रांसफर की स्वीकृति दी गई है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम को तीन दिन में ऑटो रिक्शा बसों हेतु स्टैंड, पार्किंग चिन्हित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि ऑटो रिक्शा, टेंपो टैक्सी वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें लेकिन अनावश्यक किसी का उत्पीड़न ना किया जाए। उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक माह में परमिट नवीनीकरण ना कराए जाने पर होंगे निरस्त

बैठक में 30 स्थाई सवारी गाड़ियों के परमिट धारकों द्वारा नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जिस पर निर्णय लिया गया कि 20 वर्ष पूरे हो चुके वाहनों के परमिट निरस्त किए जाएं। परमिट धारकों को एक माह का नवीनीकरण के लिए समय दिया जाए। एक माह में नवीनीकरण ना कराए जाने पर उनके परमिट निरस्त कराए जाएं।

फरीदपुर, रिठौरा, पश्चिमी, देवचरा के वाहन नगर निगम की सीमा तक दौड़ेंगे

फरीदपुर, रिठौरा, फतेहगंज पश्चिमी और देवचरा की सवारी गाड़ियों के परमिट धारकों को नगर निगम की सीमा तक आने की छूट दी गई है। परमिट का बार-बार उल्लंघन करने पर देवचरा से जारी ऑटो रिक्शा टेंपो टैक्सी के परमिट नवीनीकरण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा देवचरा केंद्र के परमिट नवीनीकरण के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र के अन्य केंद्रों पर समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सवारी गाड़ी के नए परमिट जारी करने पर लगाई गई रोक

13 जून 2023 तक बरेली के ग्रामीण केंद्रों से जारी सीएनजी, ऑटो रिक्शा, टेंपो टैक्सी के परमिट संबंधित स्वीकृति पत्रों को छोड़कर नए परमिट पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा देहात क्षेत्र के ऑटो रिक्शा के सीमित संख्या में शहर में चलने के लिए सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश से अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।

देहात क्षेत्र के 1200 ऑटो रिक्शा चल रहे शहर में, बन रहे जाम का कारण

ऑटो, बस यूनियन, ऑटो डीलर के साथ आयोजित बैठक में ऑटो रिक्शा परमिट ट्रांसफर का मुद्दा गुरदर्शन सिंह ने उठाया। टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णपाल ने अवैध पार्किंग के नाम पर किए गए चालान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि देहात केंद्र से डीजल चालित 1208 रिक्शा टेंपो शहर में संचालित हो रहे हैं। यहां रिक्शा का भी संचालन किया जाए। इससे शहर में जाम की स्थिति हो रही है। बरेली बीसलपुर मार्ग पर वाहन स्वामियों ने बस अड्डे का मुद्दा उठाया। बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, परिवहन आयुक्त संजय सिंह, संभागीय परिवहन प्राधिकरण अधिकारी कमल गुप्ता, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन