बरेली : यातायात एवं निगम अधिकारियों के साथ हुई अपर जिला जज की बैठक

भास्कर ब्यूरो
बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा आयोजित आगामी लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय पर अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार द्वारा लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय एडीआर भवन पर यातायात, नगर निगम और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के साथ अपर जिला जज ने नगरीय अपशिष्ट नियम-2016 और राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक की l

पैरालीगल वालंटियर शुभम राय द्वारा बताया गया कि बैठक में सीओ यातायात अजय गौत, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जूनियर इंजीनियर जितेंद्र उपस्थित रहे। अपर जिला जज द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए यातायात के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीओ यातायात को दिशा निर्देश दिए गए।

पैरा लीगल वालंटियर द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एसपी यातायात, अपर नगर आयुक्त और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक समिति बनाई गई है जो शहर में नगरीय अपशिष्ट को व्यवस्थित करने का कार्य करेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली की अध्यक्षता में समिति द्वारा शहर में साफ सफाई की जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। अपर जिला जज द्वारा बैठक में बताया गया कि कचरे का उत्पादन करने वालों को कचरे को संग्राहक को सौंपने से पहले, कचरे को तीन भागों- जैव अपघटनीय (बायोडिग्रेडेबल्स), ड्राई (प्लास्टिक, कागज, धातु, लकड़ी, आदि) और घरेलू खतरनाक कचरे (डायपर, नैपकिन आदि) में पृथक करना होगा।


9 सितंबर को आयोजित हो रही है राष्ट्रीय लोक अदालत :

अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में 9 सितंबर, 2023 को जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शमानीय वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा शहर की सभी बैंकों के 12 हजार से ज्यादा नोटिस शहर में जारी किए गए हैं , आम जनता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लोन संबंधी मामलों में सुलह समझौते के आधार पर अपने विवादों को निस्तारित कराया जा सकता है। अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार द्वारा आम जनता से लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने के लिए अपील की गई है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें