बरेली : मोदी सरकार आने के बाद पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा- राष्ट्रीय अध्यक्ष

बरेली। भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद भारत का मान पूरे विश्व में बढा है। 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी, लेकिन 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पीएम मोदी जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति उनका ऑटोग्राफ मांगते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोदी को बाॅस कहते हैं। यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। डेलापीर स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने जिस तरह से कोरोना वायरस के संकट से निपटा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार ने गिनाई सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

वह काबिले तारीफ है। उन्होंने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, कानून व्यवस्था, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर आतंकी समस्या के समाधान और पाकिस्तान पर आतंकवादी हमलों के विरोध में एयर स्ट्राइक करने जैसी उपलब्धियां गिनाई और दावा किया कि अगर जनता भाजपा को 2024 में एक और मौका देती है तो अगले 5 साल में भारत पूरे विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि बीते 9 साल में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद बरेली का भी तेज गति से विकास हुआ है। इस बात को जनता भी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि किला पुल की मरम्मत, शामत गंज फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद रेलवे ने इज्जत नगर मंडल को मॉडल स्टेशन बनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हवाई सेवा शुरू होने समेत अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

महापौर उमेश गौतम बोले- बनखंडीनाथ परिसर में दो हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा औषधि युक्त विशेष पार्क

महापौर उमेश गौतम ने कहा कि अर्बन हाट बनकर तैयार हो चुका है। कुतुबखाना पुल भी लोकसभा चुनाव से पहले जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। कहा कि बरेली में स्कूल कॉलेज और होटलों के कैमरों को भी इंटीग्रेटेड सेंटर से जोड़ा जाएगा। पूरा शहर कैमरे की जद में होगा। महापौर ने कहा कि तीन बैंडिंग जोन बनकर तैयार हो चुके हैं। ठेला और रेवड़ी वालों के लिए 21 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। मल्टी स्टोरी पार्किंग, अर्बन हाट का निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण और नाथ नगरी कॉरिडोर का भी तेज गति से काम चलेगा। समारोह में विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ केएम अरोड़ा, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, राकेश गुप्ता, गुलशन आनंद, अंकित महेश्वरी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें