दैनिक भास्कर ब्यूरो
आंवला-बरेली। नगर पालिका का सीमा विस्तार करते हुए शासन ने 3 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए अभिलेख पालिका को सौंपने के निर्देश दिए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली को पत्र जारी कर नगर पालिका परिषद आंवला के सीमा विस्तार के लिए नगर की समीपवर्ती ग्राम पंचायत अवादानपुर, बेहटा जुनू और नगरिया सतन को शामिल करने के लिए तीनों ग्राम पंचायतों के अभिलेख अधिशासी अधिकारी को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित अभिलेख सौंपने के दिए गए निर्देश।
वहीं अधिशासी अधिकारी ने पत्र जारी कर बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को नगर पालिका परिषद आंवला में ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर लिया गया है तथा निकाय निर्वाचन आयोग 2022 के लिए ग्राम वार्ड नंबर 5, 11, 15, 25 व 3 में शामिल कर दिया गया है। ऐसी दशा में तीनों ग्राम पंचायतों के समस्त अभिलेख नगर पालिका परिषद को प्राप्त कराने के निर्देश जारी हुए हैं।
ग्रामीण जनप्रतिनिधि ने जताया था विरोध।
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत को शहर में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि उनका कार्यकाल अभी काफी बचा है ग्राम पंचायतों का विलय होने से गांव को नुकसान होगा।