बरेली : रिश्वत लेते अमीन को एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में हैं। लेकिन भ्रष्टाचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। एक बार फिर बरेली से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने बुधवार को तहसील में एक अमीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। नकदी बरामद हो गई है, अमीन को कोतवाली लाया गया, जहां पूरे दिन अमीन और दूसरे तहसील कर्मचारी डटे रहे।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल के मुताबिक थाना किला क्षेत्र के पंजाब पूरा नाला राजो की मस्जिद निवासी मोहम्मद याकूब खां पुत्र मोहम्मद मियां के खिलाफ तहसील से बिजली की आरसी जारी हुई थी। रामजी शरण अमीन को ऋण वसूलने के लिए लगाया गया था। अमीन ने जेल भेजने की धमकी देते हुए याकूब से रुपये ऐंठने शुरू कर दिए। जिसमें याकूब ने अमीन को कई बार रुपए दिये। इस बीच कुछ दिन से अमीन पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। जिसको लेकर याकूब ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की।

विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद एंटी करप्शन टीम शिकायतकर्ता के बताए गए स्थान पर पहुंच गई। जैसे ही याकूब ने अमीन को पैसे दिए एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। टीम ने रुपये पहले से ही मार्क कर रखे थे। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने अमीन को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, मामला दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें