बरेली : तमंचे से लैस हमलावरों ने किया हमला, मौके पर बच्ची की मौत

बरेली। इज्जतनगर के अहलादपुर में मुकदमा वापस न लेने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवार को घर में घुसकर पीटा। पिता की गोद से दो साल की बच्ची को छीन लिया। बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

इज्जतनगर के अहलादपुर मौहरनिया निवासी राजन ने बताया कि गांव के ऋषिपाल और अनिकेत से उनके भाई छोटू का पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान अनिकेत ने उनकी गोदी से उनकी दो साल की बेटी कंचन को छीन लिया। मारपीट में राजन, छोटू और उन्हें परिवार के सदस्यों के चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भा गए। कंचन के कुछ न बोले पर परिजन घबरा गए वह फौरन ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के ताऊ को पीटकर किया घायल

मृतका के ताऊ छोटू ने पोस्टमार्टम हाउस पर घायल अवस्था में बताया कि आरोपियों से उनका विवाद हुआ था। वह दो साल पहले दूध लेकर जा रहे थे। आरोपियों की भैंस की टक्कर लगने से दूध गिर गया। विरोध पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। बुधवार को भी आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उनके साथ दोबारा मारपीट कर घायल कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक