बरेली: नंदी पर सवार बाबा महाकाल, डमरू वादन के साथ निकाली “बाबा महाकाल पालकी यात्रा”

बरेली। देवों के देव बाबा महाकाल की पालकी यात्रा भारतीय वेशभूषा धारण किए भक्तों ने डमरू वादन के साथ नाथ नगरी में निकाली गयी।  श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर से बाबा महाकाल पालकी समिति के बैनर तले साहू गोपीनाथ, मटकी चौकी, शिवाजी मार्ग, कुतुब खाना, कोतवाली, सिविल लाइन, चौकी चौराहा बरेली कॉलेज होते हुए श्यामगंज पहुंची। बाबा महाकाल पालकी के दर्शन करने को नाथ नगरी के निवासी उत्साहित नजर आए।

यात्रा के मार्ग पर विभिन्न व्यापारिक सामाजिक राजनीतिक और उपजा प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने पुष्प वर्षा कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। पालकी का श्रृंगार कोलकाता से आए कारीगरों ने किया। इस यात्रा में डमरू वादन, शंख ध्वनि और नासिक का बैंड लोगों को आकर्षित कर रहा था।  

इस यात्रा में स्कूली बच्चों का घोष भी शामिल रहा। बाबा महाकाल पालकी यात्रा में बृजवासी लाल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रमोद रघुवंशी, नीरू भारद्वाज, प्रसून सिंह, अमित मिश्रा, विवेक मिश्रा, मुकुल अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भोले के भक्त शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें