
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महलउ गांव का रहने वाला मनीष बड़े डाकखाने पर मदीना मस्जिद के पास फल की दुकान लगाता है। युवक ने बताया कि बुधवार सुबह वह मंडी से फल लेने जा रहा था। बड़े डाकखाने पुल के पास वह सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश आकर रुके और तमंचे के बल पर उससे लूटपाट करने लगे।
इतना विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर जेब में रखे 15 हजार और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। विक्रेता ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।