बरेली : बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान के भाई की हादसे में मौत

बरेली। भमोरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान के भाई की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भमोरा के खुलीतारपुर निवासी नारायण दास ने बताया कि उनका बेटा गोकरन लाल (35) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर से रमनगला बाजार की तरफ पैदल गया था। थोड़ी देर में उसकी मौत की सूचना मिली। वह और मृतक का चचेरा भाई भूदेव सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोकरन खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। अज्ञात वाहन उनके बेटे को रौंदकर फरार हो गया। उनका दूसरा बेटा दयाराम आर्य बीएसएफ जवान है। वह वर्तमान में बांग्लादेश सीमा पर तैनात है। अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने का प्रयास कर रहा है।

आंवला रोड पर हुआ हादसा, जुटी भीड़

हादसा होने के बाद घटनास्थल पर खासी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने गोकरन को पहचान लिया और फौरन परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन